20 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक, तीन पालतू बिल्लियों और पक्षी संक्रमित

Must read

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने दस्तक दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश में तीन पालतू बिल्लियों और एक पक्षी में हायली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) के चार मामले पाए गए हैं। इसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अगली एक महीने तक छिंदवाड़ा में पूरी तरह से मटन-चिकन और अंडों की खरीदी-बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्रों में सभी मटन और चिकन शॉप को सील कर दिया है।

डॉक्टर जीएस पक्षवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों छिंदवाड़ा में लगभग 18 बिल्लियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद 15 जनवरी को 4 और 22 जनवरी को 3 बिल्लियों के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए थे। 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में इनमें से दो पालतू बिल्लियों के सैंपल H5N1 (बर्ड फ्लू) पॉजिटिव मिले थे। देश में ऐसा पहली बार है जब घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।

मीट आई दुकानों में की गई सेंपलिंग

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस पक्षवार ने बताया कि मृत बिल्लियों को कच्चा मांस 2 मीट शॉप से लाकर खिलाया गया था। उन 2 दुकानों विक्की चिकन सेंटर और नावेल्टी सेंटर के यहां सैंपलिंग की गई, जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। प्रभावित क्षेत्र में प्रोटोकॉल का पालन कर संबंधित क्षेत्र में मटन, मुर्गी और अंडों को नष्ट किया गया था। साथ ही मार्केट में इनके क्रय विक्रय पर पाबंदी लगा दी गई थी।

65 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी आई नेगेटिव

शहरी क्षेत्र छिंदवाड़ा में पशु विभाग की ओर से लिए गए सैंपल में 2 बिल्लियों के सैंपल में एच5एन1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएमएचओ ने एक टीम बनाई थी। टीम ने संक्रमित क्षेत्र में बिल्लियों के संपर्क में आए 65 व्यक्तियों के सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी, पुणे भेजे गए थे। सभी 65 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से फिलहाल छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का खतरा टल गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article