नवाबगंज थाना क्षेत्र के उखरा गांव की घटना, आरोपियों पर होगी कार्रवाई
नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना नवाबगंज (PS Nawabganj) क्षेत्र के गांव उखरा (village ukhara) निवासी फर्नीचर दुकानदार (furniture shopkeeper) विश्वनाथ शर्मा के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी। इस हमले में उनके भाई और पिता भी घायल हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना नवाबगंज में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ शर्मा की नवाबगंज-मोहम्मदाबाद रोड पर लकड़ी फर्नीचर की दुकान है, जहां वह अपने भाई राजवीर शर्मा और पिता दिवारी लाल के साथ काम करते हैं। शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे, गांव नया गनीपुर निवासी रिंकू अपने भाई मोहन के साथ दुकान पर आया और ग्राहक संबंधी बात करने लगा। लेकिन कुछ देर बाद दोनों आपस में कहासुनी करते हुए विश्वनाथ शर्मा से गाली-गलौज करने लगे।
जब विश्वनाथ ने इसका विरोध किया, तो रिंकू और मोहन ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए भाई राजवीर और पिता दिवारी लाल को भी पीटा गया। इस मारपीट में तीनों को चोटें आई हैं। पीड़ित विश्वनाथ शर्मा ने थाना नवाबगंज पहुंचकर आरोपी रिंकू और मोहन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त आरोपी पहले भी विवादों में शामिल रहे हैं। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।