15 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

रतलाम-झाबुआ राजमार्ग पर टाइलों से लदा ट्रक पिकअप पर पलटा, तीन लोगों की मौत

Must read

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ राजमार्ग (Ratlam-Jhabua highway) पर सोमवार देर रात एक भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। उंडवा गांव के पास एक घाट पर चढ़ते समय टाइलों से ओवरलोडेड ट्रक (tiles overturned truck) पीछे की ओर पलट गया और उसके पीछे चल रहे पिकअप ट्रक पर जा गिरा। ट्रक के भार से पिकअप ट्रक पूरी तरह से कुचल गया, जिससे उसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में झाबुआ का पिकअप चालक और रतलाम के दो निवासी शामिल हैं।

तेज आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जल्द ही बिलपंक पुलिस स्टेशन के प्रभारी अयूब खान और उनकी टीम मौके पर पहुंची। भारी क्षति को देखते हुए, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

बिलपंक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अयूब खान ने बताया, यह हादसा रतलाम से लगभग 18 किलोमीटर दूर उंडवा गांव के पास हुआ। कोयला घाट पर चढ़ते समय ट्रक अचानक पीछे की ओर लुढ़क गया और अपने पीछे चल रहे लोडिंग पिकअप ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि ट्रक पिकअप को कुछ दूर तक घसीटता रहा और फिर उसे पलट दिया। टाइलों से लदी पिकअप का केबिन ट्रक के नीचे पूरी तरह दब गया, जिससे उसमें सवार लोगों के बचने की कोई उम्मीद नहीं बची।

प्रत्यक्षदर्शी इमरान खोखर ने बताया, रतलाम निवासी रियाज मंसूरी और जफर मंसूरी कुछ काम से झाबुआ गए थे। सोमवार रात वे झाबुआ निवासी अब्दुल हामिद मंसूरी के साथ पिकअप में घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, ट्रक में जरूरत से ज्यादा भार था, जिसके कारण वह घाट पर चढ़ नहीं पाया और पीछे की ओर लुढ़क गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

गौरतलब है कि नियमों के ढीले पालन के कारण बड़ी संख्या में जरूरत से ज्यादा भार वाले ट्रक राजमार्गों पर चलते रहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बिलपंक पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षतिग्रस्त वाहनों को देर रात तक हटा दिया गया और राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article