खनन व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, लाखों का जुर्माना वसूला
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में बुधवार सुबह बघार और मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों पर संयुक्त चेकिंग (joint checking) अभियान चलाया गया। अभियान में जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप और एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत की टीम ने कड़ी कार्रवाई की।
चेकिंग के दौरान खनन सामग्री से लदे तीन ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया। इन पर खनन विभाग ने ₹1,08,000 और परिवहन विभाग ने ₹70,000 का जुर्माना लगाया। इसके अलावा एक ओवरसाइज ट्रक को भी पकड़ा गया, जिस पर परिवहन विभाग ने ₹31,000 का जुर्माना ठोका। दोनों विभागों द्वारा लगाया गया पूरा जुर्माना मौके पर ही वसूल कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की औचक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अवैध व ओवरलोड खनन परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके।