14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

उन्नाव में डंपर और ऑटो की भीषड़ टक्कर, तीन की मौत, चार घायल

Must read

उन्नाव: यूपी के उन्नाव (Unnao) में शनिवार सुबह अजगैन थाना क्षेत्र के मकुर गांव में एक पेट्रोल पंप (petrol pump) के पास एक तेज रफ्तार डंपर और ऑटो-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। ऑटो में तीन लोग सवार थे, जबकि चालक समेत चार अन्य गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर बहुत तेज गति से चल रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गया।

ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी सात लोग फंस गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई क्योंकि स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। अजगैन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान चलाया, जिसमें क्षतिग्रस्त वाहन से शवों और घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मृतकों की पहचान 60 वर्षीय पुत्तिलाल लोधी, अजगैन के मद्दू खेड़ा निवासी 45 वर्षीय रामाशंकर और लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि डंपर मोहन की तरफ से आ रहा था। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने यातायात बहाल करने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article