दो की हालत गंभीर, लोहिया अस्पताल रेफर
फर्रुखाबाद/शमशाबाद: कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग (Kaimganj-Farrukhabad Road) पर ग्राम दलेलगंज के पास मंगलवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल (injured) हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, औरैया जनपद के थाना अछल्दा निवासी नितिन कुमार, राजेश कुमार और अंकित कुमार अपनी बहन के घर कायमगंज गए थे। मंगलवार को लौटते समय ग्राम दलेलगंज के निकट सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को सीएचसी शमशाबाद में भर्ती कराया। नितिन और राजेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया। हादसे के चलते मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन और घायलों को हटवाकर खुलवाया।