32.8 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

कन्नौज में सड़क दुर्घटना मे महिला समेत तीन की मौत

Must read

कन्नौज। अलीगढ -कानपुर हाईवे पर मंगलवार देर रात कन्नौज क्षेत्र के जलाल पुर पनवारा के पास एक मोटर साइकिल पर चार लोग दिल्ली की ओर जा रहे थे तभी अचानक मोटर साइकिल सामने से आ रहे कंटेनर में घुस गई जिसमें एक महिला समेत तीन लोगो की मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद मोटर साइकिल में आग लग गई। सभी मृतक जनपद हरदोई के बताये गये हैं।

सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि एक बाइक पर चार लोग सवार थे। जलालपुर पनवारा के पास पाल चौराहे पर कन्टेनर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें महिला सहित तीन की मौत हो गई।

सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि मृतको मे रजनी पत्नी गुड्डू 27 वर्ष, टिंकूं जाटव 50 वर्ष निवासी अधइया कटरी थाना अरवल, तीसरे युवक की पहचान नही हो पाई है उसकी उम्र 30 वर्ष है।

गुडडू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भदार थाना हरपालपुल हरदोई घायल है जिसकी हालत गंभीर है जिसे तिर्वा के डा भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।

सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि हरदोई जनपद के ग्राम बधार, हरपाल पुर निवासी गुड्डू अपनी पत्नी रजनी तथा दो अन्य के साथ कन्नौज के तिर्वा थाना के मक्कापुरवा गांव में रिश्तेदारी में गये थे।मंगलवार देर रात वापस लौट रहे थे। जलालपुर पनवारा के पास पाल चौराहे पर कटेनर में बाइक घुस गई। बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई जिसमे आग लग गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article