उन्नाव। जिले में शराब दुकानों के आवंटन के लिए चल रही लॉटरी ( liquor lottery) प्रक्रिया के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। लॉटरी में नाम न आने से सदमे में तीन कारोबारी बेहोश हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
बेहोश हुए कारोबारियों में जायसवाल नामक व्यापारी की हालत ज्यादा बिगड़ गई। डॉक्टरों के अनुसार तेज मानसिक दबाव और हाई ब्लड प्रेशर के कारण उनकी तबीयत खराब हुई।
जिले में निराला प्रेक्षागृह में शराब दुकान आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया चल रही थी।
सैकड़ों व्यापारियों ने दुकान पाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए थे।
लॉटरी में नाम न आने से कई कारोबारियों को भारी नुकसान और मानसिक तनाव झेलना पड़ा।
डॉक्टरों का कहना है कि मरीज सदमे में हैं। लगातार तनाव और ज्यादा सोचने से उनकी हालत बिगड़ गई। इलाज जारी है और सभी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।शराब कारोबार से जुड़े लोग लॉटरी सिस्टम में दुकान पाने के लिए भारी रकम लगाते हैं, लेकिन असफलता के बाद यह तनाव उनकी सेहत पर भारी पड़ रहा है।