बुलंदशहर। जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार इको कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रिंकू (25) निवासी दस्तूरा, सचिन (23) निवासी दस्तूरा और डब्बू (19) निवासी सीकरी के रूप में हुई है।
हादसे का शिकार हुए सभी युवक एक शादी समारोह में हलवाई का काम करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ककोड़-झाझर मार्ग पर इको कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद इको कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,”हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”