8 किलो 370 ग्राम पोस्ता छिलका बरामद
बाराबंकी: थाना जैदपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन मादक पदार्थ तस्करों अजय कुमार वर्मा उर्फ गुड्डु पुत्र हरिनाम निवासी ग्राम सादुल्लापुर थाना कोठी, सहदेव पुत्र बेचालाल निवासी डफरापुर थाना कोठी और अबू बकर पुत्र मोहर्रम अली निवासी मुबारकपुर हकीम थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को बरायन चौराहे, थाना जैदपुर से गिरफ्तार (arrested) किया। अभियुक्तों के कब्जे से 8 किलो 370 ग्राम पोस्ता छिलका और एक मोटरसाइकिल बरामद कर थाना जैदपुर पर एनडीपीएस पंजीकृत किया गया।


