कम्पिल (फर्रुखाबाद): थाना कम्पिल (PS Kampil) क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार (arrested) कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी में प्रयुक्त उपकरण और 6,200 रुपये की नकदी बरामद की गई है।
थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने खुद को चोरी की वारदातों में संलिप्त स्वीकार करते हुए अपने नाम विकास उर्फ गौरव चौहान (निवासी हरिपुर, थाना किशनी, मैनपुरी), पीतम बाल्मीकि (निवासी मोहल्ला दलमीर खां, थाना शमशाबाद) और सरजीत चौहान (निवासी विजय नगर, थाना सिकंदरपुर वैश्य, कासगंज) बताए।
दो बड़ी घटनाओं का खुलासा
पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने लगभग दो माह पूर्व मोहल्ला माँझगांव निवासी प्रिंस गुप्ता की परचून की दुकान का शटर तोड़कर 15,000 रुपये नगद और सामान चोरी किया था। इसके अलावा, चार माह पूर्व जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव गाड़िया जगन्नाथ निवासी वीरभान सिंह भदौरिया के खेत में लगे ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें से तांबे की तारें और अन्य सामान निकाल लिया था। आरोपितों ने यह सामग्री अलीगंज में बेच दी।
बरामदगी व अन्य विवरण
आरोपितों के पास से चोरी में प्रयुक्त औजार—सरिया, पेंचकस, प्लास और 6,200 रुपये की नगदी बरामद की गई है। तीनों का मेडिकल परीक्षण कर उन्हें शनिवार दोपहर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि ये तीनों मिलकर गिरोह बनाकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आगे की जांच जारी है और उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।