15 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

तीन जानवर चोर गिरफ्तार, तमंचे व जानवर बरामद

Must read

फर्रुखाबाद: गत रात्रि में ग्राम खुम्मरपुर से बकरियों की चोरी एवं ग्राम नगला बैजू से भैंस की चोरी के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमे की विवेचना कै क्रम में पुलिस ने तीन चोरों को तमंचा व कारतूसों सहित गिरफ्तार (arrested) कर लिया। पकड़े गए चोरों के पास से चुराए गए जानवर भी बरामद हुए हैं।

मुकदमे के खुलासे के लिए सक्रिय मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष अजब सिंह व पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम झौनी नगला के पास से घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों मुन्ना लाल, हरिश्चन्द्र एवं पप्पू उर्फ अनिल कुमार को चोरी के मवेशियों के साथ गिरफ्तार कर लिया ।जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त हरिश्चन्द्र एवं पप्पू के कब्जे से 1-1 अदद अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए।

अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे मवेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और डराने-धमकाने हेतु अवैध असलाह रखते हैं। बरामद अवैध असलाह के संबंध में थाना मऊदरवाजा पर चोरी के साथ ही आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया और चालान कर दिया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article