मुंबई: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के बाद अब Bombay High Court को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ही दिन यानी आज शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी पुलिस को ई-मेल पर मिली जिसके बाद अधिकारियों ने सभी वकीलों को परिसर खाली करने का आदेश दिया। इससे कुछ देर पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट को भी इसी तरह की बम की धमकी मिली थी। जिसके बाद कोर्ट में गंभीर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया।
धमकी भरे पत्र में दावा किया गया था कि जज के चैंबर और अन्य क्षेत्रों में तीन विस्फोटक चगाए गए है और दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया था। इस पत्र में पाकिस्तान के आईएसआई सेल से संबंध का भी उल्लेख था और चेतावनी दी गई थी कि दोपहर की नमाज के तुरंत बाद जज का वेबर में धमाका हो जाएगा।
बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी को लेकर मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक hoax कॉल है, किसी भी तरह की धमकी भरा ईमेल या कॉल आता है तो उसे प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के बाहर और अंदर जांच पड़ताल किया। अभी तक जांच में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ लोगों से मेरी विनती है आप लोग घबराए नहीं, चिंता मत करिए मुंबई पुलिस हमेशा अलर्ट है और सभी के लिए मौजूद है।