28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

दुकान में रखे गुल्लक से हजारों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Must read

गोंडा: जनपद के थाना छपिया अंतर्गत मसकनवा चौकी क्षेत्र में मसकनवा सिकंदरपुर मार्ग (Maskanwa Sikandarpur Road) पर स्थित चांदनी चौक बाजार में एक होटल में लाखों रुपये की चोरी (stolen) होने की खबर है।

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन कमजोर ताले के कारण मेरे होटल को अपना निशाना बनाया है। मामले में होटल संचालक पप्पू वर्मा ने बताया कि पीछे रखे गुल्लक में लगभग एक लाख रुपये थे, जो व्यवसाय के बाद बचत के रूप में जमा किए गए थे।

उन्हीं पैसे पर हाथ साफ करते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक छपिया रामसमुझ प्रभाकर ने बताया कि गुल्लक से पैसे चोरी होने की बात सामने आई है जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article