फर्रुखाबाद/अमृतपुर: थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर (Village Pithanapur) के मजरा झंडी मड़ैया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर (Ancient Hanuman Temple) में आयोजित हनुमान मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन किए और मनौती मांगी। खराब मौसम के बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हनुमान मेला प्रति वर्ष दो बार—भादो माह के अंतिम मंगलवार और माघ माह के अंतिम मंगलवार को आयोजित किया जाता है। यह परंपरा लगभग कई सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। मेले में कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई व शाहजहांपुर जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भक्त मंदिर में दर्शन कर मनौती मांगते हैं तथा मनोकामना पूर्ण होने पर दान-पुण्य करते हैं।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मेला उनके बाबा द्वारा प्रारंभ कराया गया था और वे चार पीढ़ियों से लगातार मंदिर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मंदिर वर्ष के 12 माह, 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है और यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
मेले के दौरान शांति व्यवस्था व देखरेख की जिम्मेदारी मेला कमेटी द्वारा निभाई गई। कमेटी के सदस्यों में संजीव चौहान, अभिषेक मिश्रा, शैलेंद्र परमार, राजेश परमार, दीपक परमार, मंगली सिंह, डीपी सिंह, यशवीर राठौर सहित पारुल, स्वाति व पूर्णिमा समेत अन्य भक्तगणों की उपस्थिति रही। मेले का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।


