35.6 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

जिनकी पेंशन का भुगतान समय से नहीं हुआ वो….

Must read

लखनऊ: कोषागार जवाहर भवन (Treasury Jawahar Bhawan) लखनऊ (Lucknow) से पेंशन आहरण करने वाले ऐसे समस्त पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर (Pension) जिनकी पेंशन का भुगतान विगत 01 वर्ष से अधिक समय से नहीं हो रहा है, ऐसे सभी पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स अनिवार्य रूप से किसी भी कार्यालय दिवस में कोषागार में अपने आई-डी प्रमाण-प्रपत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना जीवित प्रमाण-पत्र अवश्य प्रस्तुत कर दें। जिन पेंशन प्रकरणों के मामलों में पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु हो गई है।

ऐसे पेंशन प्रकरणों में पेंशनर्स के परिजनों से अनुरोध है कि वे संबंधित पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का मृत्यु प्रमाण-पत्र/पहचान पत्र आई-डी तथा एक प्रार्थना-पत्र के साथ किसी भी कार्य दिवस में कोषागार में उपस्थित होकर अविलम्ब सूचित करें।

यह जानकारी मुख्य कोषाधिकारी आनन्द कुमार जवाहर भवन लखनऊ ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष एवं उसके पूर्व से कोषागार जवाहर भवन लखनऊ से पेंशन आहरण करने वाले ऐसे पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के द्वारा अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रस्तुत नहीं किया गया है, और न ही उनके परिजनों के द्वारा कोषागार में कोई सूचना दी गई है। जिसके कारण काफी संख्या में पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article