लखनऊ: सड़क हादसे (road accident) में कई लोग किसी की मदद ना पाने की वजह से अपनी जान गवा बैठते है। सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगो की जान चली जाती है ऐसे में इसे रोकने और घायलों को समय पर उपचार दिलाने के लिए योगी सरकार (yogi government) ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। योगी सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में Raah Veer Yojana प्रभावी रूप से लागू कर दी गई है। इस योजना के तहत सरकार सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को इनाम देगी।
योगी सरकार द्वारा लागू इस योजना के तहत, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कोई नेक दिल नागरिक समय रहते ‘गोल्डन ऑवर’ या दुर्घटना के तुरंत बाद अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाता है तो उसे 25 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यूपी में हर साल हजारों लोग सड़क हादसों में समय पर चिकित्सा सहायता न मिल पाने की वजह से जान गंवाते हैं। ऐसे में सरकार की राह वीर योजना के माध्यम से इस गंभीर समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। ये योजना लखनऊ सहित पुरे प्रदेश में लागू कर दी गई है।
पहले भी इसी तरह की एक योजना चलती थी जिसका नाम गुड सेमेरिटन था, इसमें मदद करने वालो को 5 हजार रुपये दिए जाते थे। लेकिन अब सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचा कर मदद करने वाले राहवीर को अब सरकार 25 हजार रुपए का इनाम देगी। अगर एक व्यक्ति एक साथ 4 लोगों को अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे प्रति घायल 25 हजार के हिसाब से एक लाख रुपए मिलेंगे। ऐसे लोगों को सम्मानित करने के साथ प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। मदद करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने पर राशि बराबर बांट दी जाएगी।