ऐतिहासिक मेले को लेकर प्रशासन एलर्ट , व्यवस्था पर बल
फर्रुखाबाद: ऐतिहासिक जाहर वीर गोगाजी (Jahar Veer Gogaji) के मेले को लेकर जिला अधिकारी सभागार में बैठक हुई। बैठक में मैं मेले को सुचार और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया वह जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मेले के नियमों में कुछ परिवर्तन कभी किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि निशानों को निकालने के लिए प्रतिवर्ष कैबिनेट काटी जाती थी लेकिन इस बार मिलेगी केबिल (electricity cables) नहीं काटी जाएगी इस बात को लेकर मेला समिति ने भी सहमति जताई है ।
अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देश है कि आम जन मानस को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा की जहां जहां केबिल होगी निशान को वहां से झुकाकर निकाला जाएगा और इस दौरान विद्युत आपूर्ति को शट डाउन दिया जाएग। उधर हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष हरिओम वाल्मीकि ने बताया निशानों की लंबाई में कोई परिवर्तन नहीं होगा
बैठक में मजिस्ट्रेट संजय बंसल, एस डी एम रजनीकांत पांडेय,सी ओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय,आबकारी नगर आयुक्त सुधीर कुमार और फतेहगढ़ कोतवाल मौजूद।आबकारी अधिकारी ने बताया कि मेले वाले रास्ते में मौखिक रूप से मदिरा की दूकानें 2, 3 घंटे के लिए रहेंगी। बताते चलें कि वाल्मीक समाज के ऐतिहासिक मेले में भारी फिर मूर्ति है इस बार यह मेल 10 अगस्त को होता है फतेहगढ़ में अंदर दर्द को सुबह से लेकर शाम तक निशानों का आवा गमन होगा इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट बना हुआ है।