इस्लामाबाद: पाकिस्तान (pakistan) ने भारत (India) से दुश्मनी मोल लेकर अपना भयंकर नुकसान करा दिया है। शहबाज़ शरीफ (Shahbaz Sharif) भारत को लेकर कितने भी दावे कर लें, फिर भी उनके आंतरिक हालात की पोल खुल ही जाती है और वहां के हालात बेकाबू होते जा रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान का गला सूखाने के लिए सिंधु जल समझौते को रोक दिया। सिंध प्रांत में सिंधु नदी पर विवादास्पद नहरों के निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और उग्र हो गया, जिससे हिंसा भड़क गई।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भयंकर झड़प हो गई। अलग-अलग हिस्सों में होने वाली आगजनी और बमबारी की घटनाएं कम ही नहीं हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और गोलियां भी चलाई। पुलिस के लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित कुछ अन्य घायल हो गए।
भड़की हिंसा ने इतना तूल पकड़ लिया की गुस्साई भीड़ ने सिंध के गृहमंत्री के घर को आग के हवाले कर दिया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ गृहमंत्री के घर में आगजनी की, बल्कि वहां जमकर तोड़फोड़ भी मचाई। आज इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। 6 नहरों और कॉर्पोरेट खेती के प्रोजेक्ट्स के खिलाफ़ मंगलवार को नेशनल हाईवे पर धरना देने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
https://x.com/jpsin1/status/1925107072938487832?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1925107072938487832%7Ctwgr%5Ec9ab01422912a447ca7268343b8fd247c7a46c73%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fworld%2Fpakistan-pakistan-violent-protest-for-water-project-home-minister-house-burnt-in-sindh-protesters-came-with-guns-23942908.html