29 C
Lucknow
Sunday, September 21, 2025

कंपिल में चोरों का आतंक: चौमुखी नाथ शिव मंदिर व दुकान से हजारों की चोरी

Must read

एक माह में तीन मंदिरों में चार बार चोरी, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

कंपिल, फर्रुखाबाद: नगर के प्राचीन चौमुखी नाथ शिव मंदिर (Chaumukhi Nath Shiva temple) में रविवार की रात चोरों (Thieves) ने कमरे का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। वहीं ग्यारह मंजिल मंदिर के पास फूलों की दुकान के खोखे का ताला तोड़कर दो हजार रुपए नकद और गुल्लक उड़ा ले गए। एक महीने में तीन मंदिरों से लगातार चार बार हुई चोरियों ने श्रद्धालुओं और आमजन में आक्रोश फैला दिया है।

शनिवार की शाम मंदिर के महंत शिव शरण मिश्रा पूजा-अर्चना के बाद ताला लगाकर रामलीला समारोह में शामिल होने गए थे। रात में चोर दीवार फांदकर मंदिर परिसर में घुसे और कमरे से लगभग 27 हजार रुपए नकद व चांदी के सिक्के पार कर ले गए। सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे तो ताला टूटा और सामान अस्त-व्यस्त देख तुरंत महंत को सूचना दी। मौके पर पुलिस और भीड़ जुट गई।

दूसरी ओर, ग्यारह मंजिल मंदिर के पास अनुराग सैनी की फूलों की दुकान से भी चोरों ने दो हजार रुपए नकद और गुल्लक चोरी कर ले गए लगातार हो रही चोरियों ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। करीब एक माह पूर्व सिद्धमढ़ी मंदिर से चोरों ने 65 हजार की नगदी चोरी की थी। इसके बाद दोबारा उसी मंदिर में चोरी हुई, जिससे आहत होकर महंत बाबा ब्रह्मानंद मंदिर छोड़कर चले गए। दो सप्ताह पूर्व कालेश्वर नाथ मंदिर में 18 हजार नगदी और मोबाइल चोरी हो गया था। पुलिस ने आरोपी को मानसिक रूप से मंदित बताकर छोड़ दिया।

इसके अतिरिक्त दो दिन पहले कंपिल बाईपास मार्ग पर स्थित एक चक्की से भी चोर नगदी और सामान उड़ा ले गए। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। याद रहे कि 19 जनवरी 2001 को चौमुखी नाथ मंदिर से करीब एक करोड़ की अष्टधातु की शिवलिंग चोरी हो गई थी, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। तब से यह शिवलिंग थाने के मालखाने में सुरक्षित रखी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article