- पार्किंग स्थल पर निर्माण कार्य के चलते बस खड़ी थी दूसरे स्थान पर
फर्रुखाबाद। नगर क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब खड़ी हुई बसें भी सुरक्षित नहीं रहीं। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक प्राइवेट बस के दो बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर बस मालिक ने थाने में तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कादरी गेट थाना क्षेत्र के नरकसा निवासी विपिन दीक्षित प्राइवेट बस संचालक हैं। कुछ समय पूर्व उनकी बस को रोडवेज से हुए विवाद के चलते सीज कर दिया गया था, जिसे बाद में छुड़वा लिया गया। इसके बाद उन्होंने पुनः बस का संचालन शुरू कर दिया।
विपिन दीक्षित ने बताया कि गत रात्रि उनकी बस को लाल दरवाजा के सामने खड़ा किया गया था, क्योंकि सामान्यतः जहां बस खड़ी की जाती थी, उस पार्किंग स्थल पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी कारण बस को कॉपी लाइन के सामने अस्थायी रूप से खड़ा किया गया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बस की दोनों बैटरियां निकाल लीं और फरार हो गए। बैटरी चोरी की सूचना तुरंत ही पुलिस को दे दी गई है।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है और चोरों का सुराग मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रभावी गश्त और निगरानी के अभाव में चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। व्यवसायियों ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।