सूचना पर पहुंची पुलिस ने की पड़ताल, व्यापारी नेता मौके पर खुलासे की मांग
फर्रुखाबाद: नगर के व्यस्ततम चौराहे आईटीआई चौराहा पर स्थित किराने की दुकान (grocery store) में चोरों ने पीछे की दीवार काटकर हजारों का सामान पार (Thieves stole goods) कर दिया। पीड़ित व्यापारी ने थाना कादरी गेट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उनके साथ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकित गुप्ता व उनकी टीम के लोग रहे और चोरों को पकड़ने की मांग उठाई।
पिछले कई दिनों से शहर में चोरों की हलचल देखने को मिल रही थी उसी के चलते नगर के व्यस्ततम चौराहों में शुमार किए जाने वाले आईटीआई चौराहे पर स्थित शिव नारायण गुप्ता पुत्र बृजलाल गुप्ता निवासी तलैया फजल इमाम किराने की दुकान जो की मिठाई लाल की दुकान के नाम से प्रसिद्ध है कि पिछली दीवार काटकर चोरों ने हजारों रुपए की कीमत का सामान पार कर दिया।
3 घंटे के लिए गई बिजली में अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों नेक्षघटना को अंजाम दे दिया। सुबह जब शिव नारायण दुकान पर आए तब उन्हें चोरी हो जाने की बात मालूम हुई तो उन्होंने भारतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अंकित गुप्ता को अवगत कराया तथा पुलिस को सूचना दी। यहां पर रेखांकित करने योग्य बात यह है कि आईटीआई चौराहे पर लगने वाली टिकट ड्यूटी से चंद कदमों की दूरी पर यह दुकान स्थित है लेकिन चोरी होने की घटना से पुलिस पूरी तरह अनजान बनी रही। सुबह जब शिव नारायण दुकान पर आए तब घटना के बारे में पता लगने पर उन्होंने पुलिस को खबर दी।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की और तहरीर प्राप्त कर ली चोरों को पकड़ने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने कहा कि शहर भर में चोरों की दस्तक से व्यापारी जनों में भय वातावरण है पुलिस सक्रिय होकर व्यापारी वर्ग को इस भय मुक्ति दिलाने की जरूरत है।