24 C
Lucknow
Thursday, November 13, 2025

सर्राफा व मेडिकल की दुकान से चोरों ने लाखों की नगदी व जेवर पार किए

Must read

मोहम्मदाबाद: ब्लॉक मोहम्मदाबाद (Block Mohammadabad) के पखना बाजार से बीती रात्रि अज्ञात चारों ने चौकी पखना से महज एक किलो मीटर दूर गोविंद ज्वेलर्स की दुकान (jewellery shop) में बीती रात चोरों ने गाटर की सहायता दुकान का शटर तोड़ दिया तथा दुकान की तिजोरी उठाकर बाहर ले गए तथा तिजोरी में रखे 70000 रुपया एवं लगभग ₹6 लाख के सोने व चांदी के जेवरात पार कर दिए l

गोविंद ज्वेलर्स के मालिक बेवर निवासी संजय सोनी ने बताया कि वह कल शाम 7:00 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे सुबह आसपास के दुकानदारों ने सूचना दी। अज्ञात चोर सीसीटीवी में कैद हुए है चोरों ने चेहरे पर रुमाल बांध कर रखा हुआ।

वहीं दूसरी घटना में बनकटी निवासी विकास परिहार का पखना चौकी के से 50 मीटर दूर विकास मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है बीती रात चोर दुकान के पीछे से छत पर आए तथा जीने में नकब लगाकर दुकान के गोलक में रखे 1,80000 रुपए पर कर दिए l सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, क्षेत्राधिकार अजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक एसओजी टीम फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article