कंपिल (फर्रुखाबाद): क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर (Village Akbarpur) में रविवार देर रात चोरी की नीयत से घुसे तीन चोरों (Thieves) में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना उस समय हुई जब ग्रामीणों (villagers) ने सड़क किनारे खड़ी बाइकों के पास तीन संदिग्धों को छिपा देखा। टॉर्च की रोशनी पड़ते ही चोर भागने लगे।
ग्रामीणों ने पीछा कर एक चोर को दबोच लिया, जबकि दो चोर बाढ़ के पानी से होते हुए भागने में सफल हो गए। पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद उसे ट्रैक्टर से थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया।
हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पकड़े गए युवक को ‘पागल’ बताते हुए कायमगंज छोड़ दिया। इस पर लोगों ने नाराजगी भी जताई। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि युवक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर था, जो रास्ता भटक गया था। उसे घर भेज दिया गया है।