31 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

दीवार फांदकर घर में घुसे चोर, लाखों के आभूषण और चांदी के सिक्के चोरी

Must read

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम मिलकिया दलेलगंज में बीती रात अज्ञात चोरों (Thieves) ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दीवार के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत के आभूषण व चांदी के सिक्के चुरा (stole jewellery and silver coins) ले गए। घटना की जानकारी सुबह होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

ग्राम निवासी राजाराम राजपूत पुत्र लक्ष्मण के घर में यह वारदात तब हुई जब परिवारजन गहरी नींद में सो रहे थे। अज्ञात चोर रात के अंधेरे में घर की दीवार फांदकर भीतर दाखिल हुए और मिट्टी के पात्रों में छिपाकर रखे गए आभूषणों को भी ढूंढ निकाला। बताया गया कि राजाराम ने पुराने समय के कुछ आभूषण जमीन के अंदर गाड़कर रखे थे। चोरों ने गड्ढा खोदकर वहां से आभूषण और चांदी निकाल ली।

पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरी में लगभग सवा सौ चांदी के सिक्के, डेढ़ किलो वजनी चांदी के खड़ुआ, चांदी का गुच्छा, तथा चांदी के लच्छे चुराए गए। इस घटना में परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राजाराम की पत्नी ब्रजरानी ने बताया कि कुछ आभूषणों के छिपाए जाने की जानकारी उन्हें थी, लेकिन सभी के बारे में पति ने नहीं बताया था। सुबह जब उन्होंने घर की हालत देखी तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई और वह ज़ोर-ज़ोर से रोने लगीं।

शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पहुंची फैजबाग पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी ली। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है, जबकि पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम प्रतिनिधि बिनीत यादव ने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी दी गई थी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी और कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है, आगे जांच की जा रही है। इस चोरी की वारदात ने पूरे गांव में दहशत और संदेह का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि चोर जिस जगह पर गड्ढा खोदकर आभूषण निकाल ले गए, उसकी जानकारी आम लोगों को नहीं थी। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि चोरी में किसी नज़दीकी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। देर शाम तक गांवभर में इसी तरह की चर्चाएं होती रहीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article