26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

चोरों का बोलबाला: फर्रुखाबाद में कानून व्यवस्था ध्वस्त, दो माह में चोरी की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा

Must read

– नई पुलिस व्यवस्था फेल, अपराधियों के हौसले बुलंद, आमजन सहमे

फर्रुखाबाद: Farrukhabad जनपद में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है। बीते दो महीनों में जिले भर में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि पुलिस की अपराध नियंत्रण व्यवस्था (crime control system) पूरी तरह चरमरा गई है। खास बात यह है कि प्रशासनिक जिम्मेदारी में बदलाव के बाद आमजन ने सुरक्षा की जो उम्मीदें लगाई थीं, वो अब सवालों के घेरे में हैं।

नए निजाम में पुरानी लापरवाही

पुलिस कप्तान बदलने के बाद जहां जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे किए जा रहे थे, वहीं ज़मीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। बीते 60 दिनों में थाना शहर कोतवाली, अमृतपुर, कमालगंज, कायमगंज और जहानगंज क्षेत्रों में दर्जनों चोरियों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। न केवल सुनसान मोहल्ले, बल्कि अब व्यस्त बाजार और ग्रामीण क्षेत्र तक अपराधियों के निशाने पर हैं।

ताजा मामला जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी का है, जहां आधी रात को चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शोर सुनकर जागे परिजनों ने पीछा भी किया, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।

जनता में डर, विश्वास में दरार

लगातार हो रही चोरियों ने आम लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है। लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे। ग्रामीण इलाकों में चौकसी बढ़ाने के बजाय पुलिस की लचर गश्त व्यवस्था सवालों के घेरे में है। लोग अब खुद ही पहरेदारी करने को मजबूर हैं। स्थानीय संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने भी जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की, तो जनता का विश्वास उठ जाएगा।

जरूरत है सख्त कदम की

जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक है कि पुलिस रणनीतिक तरीके से सक्रिय हो, गश्त को मजबूत करे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे। नहीं तो आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article