29 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

दिल्ली मेट्रो में यात्री से सोने की चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, CCTV से खुला राज

Must read

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री से लाखों रुपये के सोने के बिस्कुट चुराने वाले शातिर चोर को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा है। दिल्ली का रहने वाला 29 वर्षीय सोनू चंद को पुलिस 3 लाख रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस को चोरी किए गए सोने की बिक्री से मिले रूपये होने का संदेह है। इस मामले के सुलझने से सोने के कारोबार से जुड़े एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, बीते 11 जुलाई को अमित संतरा ने राजा गार्डन मेट्रो थाने में सोना चोरी का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में बताया कि बहादुरगढ़ से शादीपुर मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान उनके बैग से 141.670 ग्राम सोने के बिस्कुट चोरी हुए थे। आरोपी को पकड़ने और चोरी हुए सोने की बरामदगी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में राजा गार्डन मेट्रो थाने और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू करते हुए मेट्रो स्टेशनों और डिब्बों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया जिसके बाद संदिग्ध की पहचान की गई। 23 जुलाई को मुख्य आरोपी सोनू चंद को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया और बताया कि उसने चोरी किए गए सोने के बिस्कुट बेच दिए थे, जिससे मिले पैसे उसने अपने घर पर छिपा रखे थे।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 3 लाख रुपये बरामद किए, जांच में सोनू के दो अन्य साथियों, 31 वर्षीय जय प्रकाश तिवारी और 21 वर्षीय सुमित शिंदे, का पता चला, जो करोल बाग के बीडनपुरा में एक सोने और चांदी की रिफाइनरी के मालिक हैं। पुलिस ने सोनू चंद और सुमित शिंदे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जय प्रकाश तिवारी को कानूनी प्रावधानों के तहत बंदी बनाया गया। सुमित शिंदे को आगे की जांच के लिए पीसी रिमांड पर लिया गया और चोरी की शेष संपत्ति की तलाश में छापेमारी जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article