20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

सचिवालय अनु सचिव के घर में घुसे बदमाश, पत्नी पर हमला कर की लूटपाट

Must read

– इंदिरानगर क्षेत्र की सनसनीखेज वारदात, महिला गंभीर घायल, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में स्थित भूतनाथ मार्केट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अज्ञात बदमाशों ने सचिवालय में तैनात एक अनु सचिव के घर में घुसकर लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने अनु सचिव की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गहनों की लूट कर हुए फरार

हमले के दौरान बदमाशों ने महिला से सोने की चेन, टॉप्स और अंगूठी लूट ली और फरार हो गए। वारदात के बाद घायल महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही इंदिरानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह घर में घुसकर लूट और हमला कैसे हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, और बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

यह घटना राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, जहां दिनदहाड़े एक सरकारी अधिकारी के घर में घुसकर हमला और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article