कमालगंज: ब्लॉक में शिक्षा (education) की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से चार अनुभवी शिक्षकों को ए आर पी पदों पर नियुक्त किया गया है। चयनित शिक्षकों में ज्योति कुमार (गणित), शसुनील कुमार सुमन (विज्ञान), संजय गुप्ता (हिंदी) और रामवीर सिंह (सामाजिक विज्ञान) शामिल हैं।
इन शिक्षकों को उनके संबंधित विषयों में नवाचार, दक्षता और अनुभव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब ये शिक्षक ब्लॉक स्तर पर शैक्षिक मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं कक्षाओं की गुणवत्ता निगरानी का कार्य करेंगे, जिससे क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा मिलेगी।