फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (Kshatriya Mahasabha) के बैनर तले दशहरे पर शस्त्र पूजन (weapon worship) कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह होंगे जो कि हेलीकॉप्टर से आयोजन स्थल के निकट सुबह पहुंचेंगे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह करेंगे मुन्नू बाबू करेंगे ।महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू कार्यक्रम की तैयारी के लिए यहां पहुंच गए हैं।
उन्होंने होटल राजपूताना पैलेस में कार्यक्रम संयोजक समर्थक और संरचना प्रसाद बैठक करके तैयारी की समीक्षा की और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के बारे में टिप्स दिए। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस बार कार्यक्रम महेश पाल सिंह उपकारी के संयोजन में जहानगंज रोड स्थित राजपूताना पब्लिक स्कूल के निकट क्षत्रिय भवन में होगा।
सुबह 9:00 शत्रु पूजन होगा इसके बाद कार्यक्रम होगा जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान, क्षत्रिय समाज की पत्रिका क्षत्रिय जय घोष का विमोचन और संगोष्ठी होगी और सामाजिक कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने सभी क्षत्रीय बंधुओ से घर में पहुंचकर उसे सफल बनाने की अपील की है। इस मौके पर जीएस राठौर अनिल प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह महेशपाल सिंह उपकारी आदि मौजूद रहे।