लखनऊ: ज्येष्ठ माह (month of Jyeshtha) शुरू हो चूका है और इसी के साथ राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बड़ा मंगल शुरू हो गया। पहला बड़ा मंगल आज 13 मई 2025 से शुरू है। इस बार ज्येष्ठ माह में पांच बड़े मंगलवार पड़ेंगे। 13 मई से शुरू होकर 10 जून तक पांच बड़े मंगल पड़ेंगे। लखनऊ के कई हनुमान मंदिरो (Hanuman temple) में भीड़ शुरू हो गई है और सुबह तक काफी भीड़ उमड़ेगी। हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ और भंडारों की रौनक रहेगी। इस बार शहर में 224 लोगों ने भंडारों के लिए पंजीकरण करवाया है, और नगर निगम ने साफ-सफाई व पेयजल की पूरी व्यवस्था की है।
लखनऊ में अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर से शुरू हुई यह 400 साल पुरानी परंपरा हर साल भक्तों को जोड़ती है। मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, और भंडारों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस साल ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल 13 मई, 20 मई, 27 मई, 3 जून, और 10 जून को पड़ेंगे। अंतिम बड़ा मंगल ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ होगा, जो खास धार्मिक महत्व रखता है।
नगर निगम ने पंजीकृत भंडारों के लिए मुफ्त कचरा संग्रह और सफाई की सुविधा देने का वादा किया है। यह परंपरा लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाती है, जहां सभी समुदाय हिस्सा लेते हैं। पेयजल के लिए टैंकर, कचरा निपटान के लिए टीमें, और साफ-सफाई के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आयोजकों को प्लास्टिक और थर्मोकोल के बजाय पर्यावरण-अनुकूल पत्तल और कुल्हड़ इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
अलीगंज के नया हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु मंदिर में भीड़ अधिक होने की उम्मीद से नगर निगम ने अलग से तैयारियां की हुई हैं। आज से शुरू होने वाले इस उत्सव में भक्त हनुमान जी की पूजा, भंडारों में सेवा, और सामुदायिक एकता का जश्न मनाएंगे। लखनऊवासी इस धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।