-लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, किंतु किसी भी घटना का खुलासा संभवतः अभी तक नहीं कर पाई पुलिस
कायमगंज / फर्रुखाबाद: लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियों से ग्रामीण खासे भयभीत नजर आ रहे हैं।किंतु विडंबना है कि किसी भी चोरी (theft) का पुलिस अब तक पता लगाने में कामयाब नहीं हो पाई है।चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े घर मे घुसकर महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट (robbed) की घटना को दिया अंजाम।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव अताईपुर खटको में पीड़िता पति अरशद के अनुसार लगभग सुबह के 9:00 बजे में खेत पर था।और मेरी पत्नी रुबीना व छोटे छोटे बच्चे घर पर थे।मैं खेती कर के गुजर बसर करता हूँ और मेरी पत्नी रुबीना करचोव का काम करती है।अरशद ने जानकारी देते हुए बताया।कि भीख मांगने के बहाने एक महिला व तीन आदमियों ने मेरे घर मे घुसकर मेरी पत्नी रुबीना से भीख में आटा मांगा।तो रुबीना ने महिला से कहा मेरे यहां आटा नहीं है।
पीड़ित महिला से अज्ञात बदमाश महिला ने 10 रुपए की मांग की जब रुबीना अपने कमरे की ओर जाने लगी तभी पीछे से तीन अज्ञात बदमाशों ने महिला का हाथ पकड़कर जबरदस्ती उसके मुंह में कुछ नशीला पदार्थ खिलाया खिलाते ही महिला बेहोश हो गई। उस समय घर में बेटा अरहान,बेटी अनमत एक छोटा बेटा अबुजर ही मौजूद थे।
जब बेटे अरहान ने मां के मुंह में अज्ञात बदमाश के द्वारा कुछ खिलाते हुए देख तो विरोध किया।तो एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। जिससे कि बेटा अरहान सहम गया और बदमाशों ने कमरे के अंदर घुसकर अन्दर रखी सैफ अलमारी से 1 नेकलेस सोना डेढ़ तौला,2 जोड़ी झुमकी सोना 6-6 ग्राम,पैरों के तोड़े चांदी,1 अंगूठी सोने की चोरी कर ले गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। लगातार जारी चोरियों के कारण क्षेत्रीय लोगों में भय युक्त आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अभी तक पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम नजर आ रही है।देखना यह होगा कि कोतवाली पुलिस क्या इस चोरी का खुलासा कर पाती है या नहीं?