बागपत: शादी (wedding) समारोह जैसे ख़ुशी के माहौल में अक्सर लोग छोटे मोटे विवाद करके उसे गम में तब्दील कर देते है। ऐसा ही मामला यूपी के बागपत (baghpat) जिले से सोमवार रात को पथशाला रोड स्थित शामला फार्म हाउस घटित हुआ है। यहां के शादी (wedding) समारोह के बारात के समय हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। इस घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित को अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल लकी का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर मोहित यादव अपने दोस्त विशाल की शादी में शामिल होने के लिए सोमवार को फार्म हाउस गए थे। वहां पर बारात में नाचते समय मोहित का हाथ दूल्हे के एक रिश्तेदार को छू गया। बीएस इतनी सी बात बतंगड़ बन गई और कहासुनी हो गई। झगड़ा करने के लिए आरोपी ने अपनी एसयूवी से जानबूझकर टक्कर मार दी। मामल शांत होने के बाद ये लोग गाड़ी में बैठकर जाने लगे तब आरोपी ने फिर से टक्कर मार दी तो मोहित व् लकी के साथ सभी दोस्त गाडी से बाहर निकले इतने में ही आरोपी प्रिंस ने अपनी SUV घुमाकर मोहित और लकी पर चढ़ा दी।
इस घटना की खबर लगते ही मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित को अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल लकी का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खेकड़ा सर्किल अधिकारी ने बताया कि शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें प्रिंस नाम के युवक ने जानबूझकर अपनी SUV से दो युवकों को कुचल दिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक मोहित की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।