29.1 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

मजार पर बोर्ड और कैमरे लगाए जाने पर बवाल

Must read

कायमगंज: गांव शिवरई मठ स्थित प्राचीन खान बाबा मजार (Ancient Khan Baba Mazar) पर पुलिस और प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) और उर्दू टाइल्स को लेकर गुरुवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों को लगी, सैकड़ों की संख्या में लोग मजार परिसर में जमा हो गए और ताला खोलने व कैमरे लगाए जाने का विरोध करने लगे।

स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए भीड़ को शांत कर वापस भेजा।प्रशासन की ओर से बताया गया कि मजार पर किसी भी तरह का नया निर्माण फिलहाल रोका गया है।

मुस्लिम पक्ष को निर्माण कार्य न करने की सख्त हिदायत दी गई है। मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को आगामी समाधान दिवस में बुलाया गया है, जहां विवाद का हल प्रशासनिक स्तर पर निकाला जाएगा।फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति से निपटा जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article