24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

नाली खुदाई को लेकर हुआ जमकर बवाल, चला ईंट-पत्थर, मुकदमा दर्ज

Must read

गोंडा: गोंडा जनपद के थाना तरबगंज (Tarabganj Police Station) अंतर्गत एक गांव में जल निकासी को लेकर जमकर ईंट पत्थर चल गया (bricks and stones were thrown) जिससे मौके पर ही कुछ लोग घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी अनुसार थाना तरबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशुरनपुर में जल निकासी की बात को लेकर गांव के ही राजकरन व अजय सिंह आदि के बीच जमकर बवाल हुआ। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पानी निकासी को लेकर बातचीत की जा रही थी इसी दौरान आरोपियों ने अपने परिवार व पुत्री के साथ ईंट पत्थर फेंक कर हम लोगों को लहूलुहान कर दिया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों के पहुंचने पर बीच बराव कराने के बाद हम लोगों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचते हुए थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक तरबगंज कमला कांत त्रिपाठी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जमीन की बात को लेकर मारपीट होने के बात सामने आई थी, जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत करके जांच पड़ताल की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article