कायमगंज फर्रुखाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में मीट की दुकान (meat shop) में आग लगने से हड़कंप मच गया।देखते ही देखते आग (fire) की लपटे विकराल रूप धारण करने लगी।वही दिल्ली कायमगंज मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बंद रहा। मामला कायमगंज पश्चिमी क्रॉसिंग के पास अलीगंज मार्ग स्थित देसी शराब ठेके के पास का है।
शराब ठेके के पास मोहल्ला चिलाका निवासी रवि कुमार की मीट की दुकान है।आज सुबह जब वह मीट की दुकान खोलने के बाद किसी कारण वश कही चले गए जब वापस लौट कर आए तो देखा।कि दुकान में आग की लपटे निकल रही है चीख पुकार की आवाज़ सुन कर आस पड़ोस के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे।
तेज लपटों को उठता देख दिल्ली,अलीगंज कायमगंज मार्ग कुछ देर के लिए यातायात बंद रहा।और लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही सर्वेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया।
इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के बहादुर सिपाही सर्वेश कुमार ने साहस दिखाते हुए।आग पर काबू पाया इस दौरान ट्रैफिक सिपाही की दुकानदारों ने प्रशंसा की। वही दुकान मालिक ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 24 मुर्गे व 14 हजार नगदी व दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया है।