28.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

चोरों की अफवाह से नगर में दहशत, कई मोहल्लों में रातभर रखवाली कर रहे लोग

Must read

कई मोहल्लों में रातभर रखवाली कर रहे लोग, पुलिस को अब तक ठोस सुराग नहीं

फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों से शहर के कई मोहल्लों (localities) में चोरों की सक्रियता की अफवाहों (rumors) ने लोगों की नींद उड़ा दी है। रामनगर, शिवपुरी और प्रकाश विहार समेत कई इलाकों में नागरिक रातभर लाठी-डंडों के साथ गश्त कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी राजेश यादव ने बताया कि दो दिन पहले एक संदिग्ध व्यक्ति को दीवार फांदते देखा गया, लेकिन वह पकड़ने से पहले ही भाग निकला। ऐसी घटनाओं ने लोगों में डर बढ़ा दिया है।

पुलिस ने गश्त तेज़ कर दी है और कई स्थानों पर CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी चोर की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है। कुछ लोग इसे केवल अफवाह मानते हैं, जबकि अन्य इसे किसी संगठित गिरोह की साजिश बता रहे हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के सोशल मीडिया पर कोई खबर न फैलाएं और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article