25.3 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

युवक का दो दिन से सुराग नहीं, परिजनों ने जताई चिंता

Must read

राजेपुर: थाना क्षेत्र के जमापुर गांव निवासी 27 वर्षीय युवक (young man) रितेश पाल बीते दो दिन से लापता है। परिजनों की चिंता तब और बढ़ गई जब उसकी कोई सूचना नहीं मिली। रितेश की बहन शिवांगी ने गुरुवार को थाना राजेपुर में गुमशुदगी दर्ज कराए जाने हेतु एक प्रार्थना पत्र दिया है। बताया गया कि रितेश पाल पुत्र मातादीन 15 जुलाई की शाम करीब 8:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर से बिना बताए कहीं चला गया।

परिवार ने अपने स्तर पर रिश्तेदारों, परिचितों और आस-पड़ोस में उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो बहन ने पुलिस से गुहार लगाई।थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई है। युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। जमापुर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई है।

तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।परिजनों ने प्रशासन से युवक की जल्द बरामदगी की अपील की है। रितेश के अचानक लापता हो जाने से परिवार बेहद चिंतित और असमंजस में है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article