प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत में किया स्पष्ट
फर्रुखाबाद। जिले का नाम बदलकर ‘पांचाल नगर’ किए जाने को लेकर चल रही चर्चाओं पर शनिवार को स्थिति साफ हो गई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्पष्ट कहा कि इस संबंध में उनके समक्ष अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया था कि क्या सांसद मुकेश राजपूत द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व फर्रुखाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया गया था। इस पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि ऐसा कोई आधिकारिक प्रस्ताव आया होता तो वह निश्चित रूप से उनके पास आता, लेकिन वर्तमान में उनके संज्ञान में ऐसा कुछ भी नहीं है।
प्रभारी मंत्री ने आगे बताया कि नाम परिवर्तन जैसी प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के तहत होती है। इसके लिए पहले जिला स्तर पर कमेटी या जिला पंचायत द्वारा विधिवत प्रस्ताव पारित किया जाता है। इसके बाद वह प्रस्ताव शासन को भेजा जाता है, जहां विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जाता है। जब तक जिला पंचायत या संबंधित समिति की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं आता, तब तक इस विषय पर कोई कार्रवाई संभव नहीं है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी जिले या नगर का नाम बदलने के मामले में स्थानीय जनभावनाओं, ऐतिहासिक तथ्यों और प्रशासनिक प्रक्रिया को ध्यान में रखकर ही निर्णय लेती है। फिलहाल फर्रुखाबाद के नाम परिवर्तन को लेकर शासन स्तर पर कोई विचाराधीन प्रस्ताव नहीं है।
प्रभारी मंत्री के इस बयान के बाद फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर किए जाने की चर्चाओं पर विराम लग गया है। अब स्पष्ट है कि जब तक जिला स्तर से औपचारिक पहल नहीं होती, तब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।






