24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

लखनऊ में पुलिस का नहीं खौफ, दिनदहाड़े युवक को दौड़ाकर मारी गोली

Must read

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के इंदिरानगर (Indiranagar) इलाके में आज रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक को दौड़ाकर तीन गोलियां मार दीं, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घायल युवक को तुरंत लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वोदय नगर निवासी मुरसलीन का दोपहर करीब 2 बजे बालाजी भोजनालय में अपने एक रिश्तेदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि भोजनालय के मालिक को हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को वहां से हटाना पड़ा।

शाम लगभग 5 बजे मुरसलीन एक बार फिर उसी भोजनालय पर पहुंचा। इसी दौरान, दो कारों में सवार होकर 10 से 15 की संख्या में बदमाश वहां आ धमके। बदमाशों को अपनी ओर आता देख मुरसलीन ने बालाजी भोजनालय के अंदर भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। हालांकि, बदमाशों ने उसे भोजनालय के अंदर तक दौड़ाया और उस पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में मुरसलीन को तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

वहीं पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इंदिरानगर इलाके में दहशत का माहौल है, और स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article