16 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

नवरात्रि आयोजन को लेकर दो समितियों में खींचतान

Must read

प्रभारी निरीक्षक की पहल पर दोनों पक्षों में बनी सहमति

‘जय मां दुर्गा सेवा संस्थान’ को दी गई आयोजन की जिम्मेदारी

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी: बरौलिया गांव में शारदीय नवरात्र (Navratri) के अवसर पर मूर्ति स्थापना को लेकर दो समितियों के बीच उपजा विवाद शांतिपूर्वक सुलझ गया। प्रभारी निरीक्षक बदोसराय संतोष कुमार की सूझबूझ से दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में जय मां दुर्गा सेवा संस्थान समिति का रजिस्ट्रेशन वैध पाया गया, जो कि सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 के तहत 24 मई 2028 तक प्रभावी है।

इसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने समिति को ही मूर्ति स्थापना और आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही निर्देश दिया कि कार्यक्रम में कोई व्यवधान न डाले, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि पारिजात परिसर में किसी भी समिति द्वारा रसीद काटकर चंदा संग्रह नहीं किया जाएगा।

प्रभारी निरीक्षक की इस सख्ती और पारदर्शिता से गांव में तनाव का माहौल समाप्त हो गया और दोनों पक्षों ने स्थिति को समझते हुए सहमति जताई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष चन्द्रकेश वर्मा, ग्राम प्रधान जय प्रकाश वर्मा, इंद्रेश वर्मा, रवि कांत, देश दीपक, बलराम, अमरेश यादव, शैलेन्द्र रावत और आलोक यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article