फर्रुखाबाद: डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में इन दिनों दवा लिखने वाली पर्चियों की किल्लत ने मरीजों और डॉक्टरों (doctors) दोनों को मुश्किल में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से अस्पताल में आधिकारिक प्रिस्क्रिप्शन पर्चियां खत्म हो चुकी हैं, जिस कारण डॉक्टरों को मजबूरन सादे कागज पर दवाएं लिखनी पड़ रही हैं।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पर्चियों की कमी के चलते ओपीडी में व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मरीजों को सादे कागज पर लिखी दवाओं को लेकर मेडिकल स्टोर्स पर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई बार दवा विक्रेता बिना आधिकारिक पर्ची के दवा देने में हिचकिचाते हैं।
कुछ मरीजों ने बताया कि इस स्थिति से उन्हें न केवल समय की बर्बादी झेलनी पड़ रही है, बल्कि कई बार दवा लेने के लिए बार-बार समझाना भी पड़ता है।
अस्पताल प्रशासन ने माना कि पर्चियों का स्टॉक खत्म हो गया है और जल्द ही नई पर्चियां मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तब तक के लिए सादे कागज पर दवाएं लिखने के निर्देश दिए गए हैं। यह पहली बार नहीं है जब जिला अस्पताल में इस तरह की अव्यवस्था देखने को मिली हो। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द व्यवस्था सुधारने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।