नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और चुनाव आयोग को लेकर बड़ा और तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि विचारधारा, सत्य और सत्ता के बीच निर्णायक लड़ाई चल रही है।
राहुल गांधी ने कहा—
“यह लड़ाई हिंदुस्तान में विचारधारा की है। एक तरफ सत्य है, दूसरी तरफ असत्य। आज देश में सत्य और सत्ता के बीच संघर्ष चल रहा है।”
उन्होंने सीधे तौर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत के एक कथित बयान का हवाला देते हुए कहा—
“भागवत कहते हैं कि सत्य का कोई मतलब नहीं। अगर सत्य का कोई मतलब नहीं है, तो लोकतंत्र का क्या अर्थ रह जाता है?”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि—
“प्रधानमंत्री ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए कानून बदला। यह लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया
“मैंने चुनाव आयोग से सवाल पूछा, लेकिन EC ने कोई जवाब नहीं दिया। यह चुप्पी अपने आप में बहुत कुछ कहती है।”
”राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा
“आज चुनाव आयोग असत्य के साथ खड़ा नजर आ रहा है। यह बेहद खतरनाक स्थिति है।”
अपने बयान में राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि
“हम संघ की सरकार को सत्ता से हटाएंगे। यह लड़ाई सत्ता की नहीं, देश के भविष्य और लोकतंत्र को बचाने की है।”
राहुल गांधी के इन बयानों को लोकसभा चुनावों और लोकतांत्रिक संस्थाओं की भूमिका से जोड़कर देखा जा रहा है। विपक्ष लगातार चुनाव आयोग, संवैधानिक संस्थाओं और सरकार पर निष्पक्षता खोने के आरोप लगा रहा है।


