14 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

जलालाबाद में चोरी की घटनाओं से दहशत, अफतियापुर में लाखों के जेवर पर हाथ साफ

Must read

गंगा स्नान को गए दंपति के घर टूटा ताला, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

जलालाबाद (शाहजहांपुर): जलालाबाद (Jalalabad) कस्बे व आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही चोरी (Thefts) की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बीते दिनों हुई कई चोरियों का अब तक खुलासा न हो पाने से”उत्तर प्रदेश पुलिस” की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव अफतियापुर का है, जहां गंगा स्नान को गए एक दंपति के घर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित जगबीर वर्मा अपनी पत्नी पार्वती तथा भाई चंद्रकांत वर्मा के साथ मंगलवार को ढाई घाट गंगा स्नान के लिए गए थे। अचानक बारिश शुरू हो जाने के कारण वे मेले में ही रुक गए और बुधवार को स्नान किया। इसके बाद मेला देखकर जब बुधवार शाम करीब 4 बजे गांव लौटे, तो घर के मेन गेट व कमरों के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए।

पीड़ित की पत्नी पार्वती के अनुसार चोरों ने पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा, फिर कमरों में लगे ताले तोड़ दिए। इसके बाद कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने की झुमकी,सोने का हार,सोने के कुंडल,सोने के लर,अंगूठी, पेंडल,चांदी का सामान और नगदी चोरी कर ली। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी जुटाई। इसके बाद पीड़ित”कोतवाली जलालाबाद” पहुंचे, जहां चोरी की तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जलालाबाद कस्बे और आसपास के गांवों में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन अब तक किसी भी बड़ी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और ग्रामीणों में डर का माहौल है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि जलालाबाद पुलिस कब तक इन चोरियों पर लगाम लगा पाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article