अमृतपुर/फर्रुखाबाद: चोरों ने ग्राम हरसिंहपुर में पहुंचकर वहां के रहने वाले राजेश पुत्र अलवर के घर में चोरी (Theft) कर ली। घर के लोग नीचे लेटे हुए थे उपरी मंजिल पर कोई नहीं था। चोर दीवाल के सहारे छत पर चढ़ गए और ऊपर रखा हुआ सामान जिसमें जंजीर झाले कमरबंद आदि चोर चुरा ले गए। जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा थाना police को दी गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसी समय रात में ही मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। लेकिन सब कुछ संदेह के घेरे में नजर आया। पूछताछ करने पर पता लगा कि राजेश के माता-पिता तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे घर में लड़का व बहूये थी और चोरी होने के सुराग भी दिखाई नहीं दिए।
पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। लेकिन फिर भी जांच के बाद परते खुल जाएंगी और सच्चाई सामने आते देर नहीं लगेगी।