23 C
Lucknow
Tuesday, March 11, 2025

संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो से 40 लाख की चोरी करने वाला गिरफ्तार

Must read

मुंबई की मलाड पुलिस ने संगीतकार और गायक प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty) के ऑफिस बॉय गिरफ्तार किया है। जिस पर संगीतकार के ऑफिस से 40 लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगा था। आरोपी की पहचान आशीष बूटीराम सायल के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने 150 से 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से चोरी की गई 95% नकदी बरामद कर ली गई है। कथित तौर पर आरोपी आशीष बूटीराम सयाल (32) ने प्रीतम के घर सामान पहुंचाने के बहाने स्टूडियो से 40 लाख रुपए से भरा बैग चुराया और फिर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 37 लाख और एक लेफ्टॉप, मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद मलाड पुलिस ने 150 से 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस के अनुसार, प्रीतम चक्रवर्ती गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में स्थित यूनिम्यूज रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक स्टूडियो चलाते हैं। शिकायत उनके मैनेजर 29 वर्षीय विनीत छेड़ा ने दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को एक फिल्म निर्माता के कार्यालय से एक व्यक्ति स्टूडियो आया और पेमेंट के रूप में 40 लाख रुपये नकद दिए। विनीत ने कैश की गिनती की और उसे एक ट्रॉली बैग में रख लिया। कथित तौर पर बैग में 500 रुपये के 8,000 नोट थे। मैनेजर इसके बाद कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर लेने के लिए प्रीतम के घर पर जाने के लिए स्टूडियो से निकल गए। उस समय, ऑफिस में सहायक आशीष बूटीराम सयाल व खान नामक व्यक्ति मौजूद थे।

मैनेजर विनीत छेड़ा जब वह लगभग 10:30 बजे वापस ऑफिस लौटे, तो उन्होंने पाया कि पैसों से भरा बैग गायब है। उन्हें बताया गया कि सयाल ने यह दावा करते हुए बैग ले लिया था कि वह प्रीतम के घर कैश पहुंचा रहा है, लेकिन उनके घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद मैनेजर ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी की मदद से आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सिंगिंग करना चाहता था और म्यूजिक डायरेक्टर चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। जिसके बाद मौका देखकर आरोपी ने 40 लाख का बेग लेकर भाग गया। मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article