फर्रुखाबाद (कंपिल): क्षेत्र के गांव बिल्हा में संदिग्ध परिस्थितियों (suspicious circumstances) में गोली लगने से घायल हुए युवक का मामला नया मोड़ ले चुका है। स्वजनों द्वारा रंजिशन गोली मारने का आरोप लगाया गया था, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। आरोपी युवक ने स्वयं ही गोली मारी (shot himself) थी।
रविवार सुबह करीब 4 बजे गांव निवासी रामप्रकाश जाटव (35 वर्ष) दूध डेयरी जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में अचानक गोली लगने से वह घायल हो गया। स्वजन तत्काल उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले गए और गांव के ही एक युवक पर रंजिशन गोली मारने का आरोप लगा दिया।
प्राथमिक जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। गहन पड़ताल के बाद बुधवार को पुलिस ने रामप्रकाश जाटव को ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि युवक ने स्वयं ही गोली मारी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।