32 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

रास्ता रोककर युवक की पिटाई, तमंचा लहराकर दी धमकी, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Must read

 

          चौकी प्रभारी पर भी गंभीर आरोप, ₹5000 वसूलने व शांति भंग में चालान करने का आरोप

शमशाबाद/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद (Roshanabad) निवासी रानू उर्फ राघवेंद्र पुत्र बृजेश गंगवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद (Farrukhabad) को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार वह आवश्यक कार्य से गांव गया था, लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे रोका और लाठी-डंडों से पीट दिया। हमलावरों में संदीप कुमार गंगवार पुत्र राधा कृष्ण तथा अजय कुमार व दृगपाल सिंह पुत्रगण रामशरण शामिल थे।

पीड़ित का कहना है कि हमले के दौरान संदीप ने तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर पुलिस से शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, परंतु कार्यवाही नहीं हुई। रानू का आरोप है कि जांच चौकी फैजबाग के प्रभारी को सौंपी गई, जिन्होंने जांच के नाम पर ₹5000 मांगे और बाद में आरोपियों से सांठगांठ करते हुए उल्टा पीड़ित और एक अन्य युवक रौनक के विरुद्ध शांति भंग में चालान कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि 20 मई को ही शमशाबाद थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी थी, लेकिन न्याय की बजाय उसे ही प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। चौकी प्रभारी फैजबाग द्वारा यह तक धमकी दी गई कि यदि दोबारा तहरीर लेकर आया तो अंजाम गंभीर होगा। जब इस बारे में चौकी प्रभारी फैजबाग से संपर्क किया गया तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई है।फिलहाल पीड़ित ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article