बाल कटवाकर लौट रहा था, पुलिस को दी नामजद तहरीर
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर फ्लाईओवर पर रविवार-सोमवार की रात कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हमले में युवक के सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को हमलावरों के नामजद तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कैथी, चौबेपुर निवासी घायल युवक नागेंद्र ने बताया कि वह 16 मार्च की सुबह अपने जीजा के घर आशापुर आया था। उसी शाम करीब 5 बजे वह चंद्रा चौराहे पर बाल कटवाने गया था। रात करीब 8 बजे जब वह आशापुर फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी कुछ लोगों ने उसका कॉलर पकड़कर उसे खींच लिया। हमलावरों से बचने के लिए वह फ्लाईओवर से नीचे कूदा, लेकिन नीचे पहले से खड़े 10-12 लड़कों ने उसे पकड़कर मारना शुरू कर दिया।
हमलावरों के पास धारदार हथियार
नागेंद्र के अनुसार, हमलावरों में दो युवक चाकू लिए थे, जबकि अन्य के हाथ में भी नुकीले और धारदार हथियार थे। तहरीर में उसने बताया कि हमलावरों में तिलमापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ माधव बाघा, कोहीनूर और सुशील यादव शामिल थे, जिन्हें वह पहचानता था।
घायल युवक ने दुकान में मांगी शरण, दुकानदार ने किया इनकार
हमलावरों से बचने के लिए घायल युवक पास की एक दुकान में घुसने की कोशिश करने लगा, लेकिन दुकानदार ने उसे अंदर आने से मना कर दिया। कुछ देर बाद सिर से खून बहता देख हमलावर वहां से भाग निकले। किसी तरह नागेंद्र ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलने पर आशापुर चौकी पुलिस हरकत में आई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सारनाथ विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।