झांसी: यूपी के Jhansi में रक्षाबंधन के दिन युवक (young man) ने बहन से राखी (Rakhi) बंधवाई, शाम को बहन की बेरहमी से हत्या की, हत्या के बाद पैर छूकर मांगी माफी, आरोपी भाई और उसके दोस्त ने बहन के प्रेमी की भी चाकू मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। हत्या आरोपी फरार है। युवक और युवती में एक साल से अफेयर चल रहा था। रक्षाबंधन के दिन हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है।
जानकारी के मुताबिक, टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पथराई निवासी विशाल (19) का प्रेम प्रसंग एक साल से गरौठा इलाके के चंदपुरा गांव निवासली पुत्तों (18) से चल रहा था। दोनों में घंटों फोन पर बातें होती थीं। 7 महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे। पुत्तों का भाई अरविंद ने पहले अपनी बहन के प्रेमी की हत्या की और दो दिन बाद बहन को भी मौत के घाट उतार दिया। प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार समझाने के बावजूद बहन के न मानने पर बदनामी के डर से आरोपी ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया।
आरोपी अरविंद ने एक खौफनाक प्लान बनाया, उसने कई बार समझाने के बावजूद बहन ने न अपने रिश्ते को खत्म किया, न प्रेमी से मिलना छोड़ा। इसी बात से नाराज अरविन्द ने रक्षाबंधन के दिन बहन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को जब इस मामले की खबर लगी तो जांच में जुट गई। पुलिस ने स्जव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि रक्षाबंधन से ठीक दो दिन पहले अरविंद ने बहन के प्रेमी को दोस्ताना अंदाज में नदी किनारे बुलाया और लहचूरा थाना क्षेत्र के पास एक प्राचीन मंदिर में अरविंद ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। वहीं रक्षाबंधन के दिन बहन को घुमाने के बहाने गरौठा थाना क्षेत्र के एक सुनसान पहाड़ी इलाके में ले जाकर निर्मम हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक, मृतक बहन 17 साल की थी जबकि कथित प्रेमी की उम्र 19 साल बताई जा रही है। हत्या के बाद वह फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए चारों ओर दबिश दी और सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।